दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पुलसराय ,अड़िका, हाजीपुर कुदरत व चमावां ग्राम पंचायत में स्थित अन्नपूर्णा भवन और इस दौरान पुलसराय में बने
अन्नपूर्णा भवन का उदघाटन एमएलसी प्रतिनिधि के द्वारा किया गया ।
मनरेगा योजना के अंतर्गत 8 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बने अन्नपूर्णा भवन का उदघाटन किया गया । इसके चाभी कोटेदार को दी गयी । अब कोटेदार ग्रामीणों का राशन इसी अन्नपूर्णा भवन से ही बाटेंगे इसी क्रम में ग्राम पंचायत अडिका , ग्राम पंचायत हाजीपुर कुदरत, ग्राम पंचायत चमावा में अनपूर्णा भवन का उद्घाटन पूर्ति निरीक्षकों द्वारा किया गया पुलसराय ग्राम पंचायत में उद्घाटन के दौरान आपूर्ति निरीक्षक पवई सन्तलाल फूलपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव , हितेन्द्र सिंह, प्रधान महताब आलम , सचिव सुनील कुमार प्रधान वैभव यादव , ग्राम पंचायत अधिकारी सजंय कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।