दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- श्रीमती बबिता तिवारी – प्रधानाचार्या, पं. कामता प्रसाद इंटर कॉलेज, मुडहर ठेकमा, थाना गंभीरपुर।
- नवनीत राय – निवासी भैंसकुर, थाना बरदह। (सॉल्वर)
- राधेश्याम सरोज – निवासी उत्तर गांवा, थाना गंभीरपुर। (सॉल्वर)
- शीतल तिवारी – निवासी मुडहर, थाना गंभीरपुर। (सॉल्वर)
- निधि – निवासी मेहरो, थाना देवगांव। (सॉल्वर)
- धर्मलेश सरोज – निवासी मुडहर, थाना गंभीरपुर। (जनसेवा केंद्र संचालक)
गिरफ्तारी और बरामदगी:
गिरोह को पं. कामता प्रसाद इंटर कॉलेज, मुडहर ठेकमा में 6 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 3 मोबाइल फोन, 5 प्रवेश पत्र, 4 कूटरचित आधार कार्ड, 6 भौतिक विज्ञान प्रश्नपत्र और 7 परीक्षा कॉपियां बरामद की गईं।
नकल कराने की साजिश:
मुख्य आरोपी प्रधानाचार्या बबिता तिवारी अपने पति विजय तिवारी के सहयोग से नकल रैकेट चला रही थीं। परीक्षार्थियों से 20,000 से 50,000 रुपये लेकर साल्वर से परीक्षा दिलवाई जा रही थी। कुछ छात्रों की कॉपियां परीक्षा केंद्र से बाहर भेजकर लिखवाई जा रही थीं।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई:
एसटीएफ वाराणसी को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। विद्यालय में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर नकल कराई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कॉलेज प्रबंधक विजय तिवारी सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गंभीरपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।