दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- ब्लॉक क्षेत्र के गुवाई ग्राम पंचायत निवासी बिरेन्द्र प्रजापति पुत्र मगरू, जो दरियापुर दुबरी ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे, उनकी 23 जनवरी को ड्यूटी समाप्त कर घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
बिरेन्द्र प्रजापति अपने परिवार के इकलौते सहारा थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। साथी सफाईकर्मियों ने मृतक के परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष सुबास यादव ने की, जो पलथी बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी सफाईकर्मियों ने यथासंभव सहयोग किया और ₹22 हज़ार आठ सौ एकत्र कर मृतक की पत्नी शिवकुमारी को सौंपे। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुबास यादव ने परिजनों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए पूरा सफाईकर्मी संघ परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर विजय प्रकाश, शिव पूजन, शिव प्रताप चौहान, इंदु प्रकाश, शंभूनाथ, विनोद कुमार सहित अन्य सफाईकर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।