दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
हत्या के वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार: थाना फूलपुर पुलिस ने किया खुलासा
आजमगढ़, के फूलपुर थाना पुलिस ने हत्या के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी टेउगाँ मोड़ के पास एकराम के ट्यूबवेल के पास से की गई। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
घटना का विवरण:
9 जनवरी 2025 को नेवादा गांव निवासी राम पलट राजभर ने पुलिस को सूचना दी थी कि 8 जनवरी की रात उनके बेटे दीपचंद राजभर (38) और उनके साथी विजय राजभर (42) पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नेवादा टावर के पास हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों को गाली-गलौज के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में दीपचंद गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना फूलपुर पर मु.अ.सं. 10/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान चार अभियुक्तों – हरिमन, विशाल कुमार, हरिश्चंद्र और राजन – के नाम सामने आए।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
10 जनवरी को थाना प्रभारी सच्चिदानंद की अगुवाई में टीम ने टेउगाँ मोड़ के पास छापा मारकर सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए चार डंडे बरामद किए गए।
अभियुक्तों के नाम और विवरण:
- हरिमन पुत्र स्व. प्रहलाद (नेवादा)
- विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार (खानपुर बेल्हमा)
- हरिश्चंद्र पुत्र सूर्यबली (नेवादा)
- राजन पुत्र अमृतलाल (खानपुर बेल्हमा
गिरफ्तारी टीम: 1थानाध्यक्ष सच्चिदानंद व0उ0नि0 गंगाराम बिंद , कांस्टेबल महेंद्र कुमार सरोज ,कांस्टेबल राजेश कुमार यादव ,कांस्टेबल गौरव कुमार ,महिला कांस्टेबल कृष्णा शुक्ला फूलपुर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।