दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- डाला छठ पर्व के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए फूलपुर नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रियता से जुटे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत और पुलिस अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई और अन्य व्यवस्था तेजी से की जा रही है ताकि व्रती श्रद्धालु निर्बाध रूप से पर्व मना सकें।
फूलपुर नगर में मुख्य रूप से तीन स्थानों पर घाटों की सफाई का कार्य चल रहा है। इनमें सबसे प्रमुख कुँवर नदी के किनारे पिपरहवा घाट पर, जहां छठ व्रती महिला-पुरुष अपने हाथों से वेदी बनाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस घाट पर न केवल नगर के श्रद्धालु आते हैं, बल्कि कनेरी, उदपुर, सुदनीपुर और जोमा जैसे आसपास के गाँवों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा, फूलपुर के उचहुवा घाट और नागा बाबा सरोवर पोखरे पर भी छठ पूजा के लिए वेदी बनाकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई के इंतजाम के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। घाटों और मुख्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। वहीं, विद्युत विभाग के अभियंता पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए तार, खंभों और ट्रांसफार्मर की गहन निरीक्षण कर रहे हैं।
डाला छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नगर पंचायत, पुलिस, और विद्युत विभाग समेत सभी प्रशासनिक इकाइयाँ पूरी तत्परता से जुटी हैं।