दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ में दंगा नियंत्रण अभ्यास, पुलिसकर्मियों ने किया शक्ति प्रदर्शन
आजमगढ़, 06 अक्टूबर 2024: आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनावों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आजमगढ़ में आज दंगा नियंत्रण अभ्यास का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास में जिले के विभिन्न थानों और कार्यालयों से आए पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
इस अभ्यास के दौरान पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए लाठी चार्ज, आंसू गैस, एंटी-राइट गन, टीयर गैस गन और हैंड ग्रेनेड जैसे शस्त्रों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, आर्मोरर रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों और शस्त्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें इन उपकरणों के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा, “यह अभ्यास आगामी त्यौहारों और चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी तैयारी का हिस्सा है। पुलिस बल को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है।”
इस अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी थाना प्रभारियों ने अपने पुलिस बल के साथ इस अभ्यास में हिस्सा लिया और दंगा नियंत्रण के विभिन्न तरीकों का अभ्यास किया।