RSS के सर कार्यवाह के आगमन पर टूटी सड़कों की मरम्मत कार्य में तेजी

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

फूलपुर में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के आगमन से पहले टूटी सड़कों की मरम्मत कार्य में तेजी

आज़मगढ़ के फूलपुर कस्बे की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से चल रहा है। यह कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के 8 अक्टूबर को प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर किया जा रहा है। दत्तात्रेय होसबले जी फूलपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, स्व. शिव प्रसाद जायसवाल की मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल होंगे, जो एल पी जे आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगा।

मुंशी दौलत लाल मार्ग से लेकर शबाना आज़मी मार्ग होते हुए गढ़वा मंदिर जाने वाली सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री को भेजा गया, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि लंबे समय बाद इन सड़कों की मरम्मत हो रही है। लोगों का कहना है कि बड़े पदाधिकारियों के आगमन से ऐसी समस्याओं का समाधान होता है। गढ़वा मंदिर जाने वाले भक्त भी इस मरम्मत कार्य से खुश हैं, क्योंकि उन्हें अब कीचड़ और गड्ढों से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *