सामाजिक संगठन ने किया फागिंग अभियान

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट फूलपुर आज़मगढ़

फूलपुर- में ZFM सामाजिक संगठन ने किया फॉगिंग अभियान, मच्छर जनित रोगों से राहत

फूलपुर, आजमगढ़। महात्मा गांधी जयंती और नवरात्रि पर्व के अवसर पर ZFM सामाजिक संगठन द्वारा मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा फूलपुर में व्यापक फॉगिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा-निर्देशन में संचालित किया गया।

ZFM संगठन पिछले कई महीनों से मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को ग्रामीण क्षेत्र की नालियों और जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया गया। इससे क्षेत्रवासियों को मच्छरों से राहत मिली और संचारी रोगों से बचाव सुनिश्चित हुआ।

फॉगिंग के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को नगर की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देना जरूरी है।

संगठन के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की। इस मौके पर ZFM के प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, विधानसभा अध्यक्ष मदनलाल, एडवोकेट आफताब आलम, फारूक, आकिब, अजीम राजकुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *