निःशुल्क दंत शिविर आयोजित

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ के फूलपुर में सामाजिक संस्था सिटी एडवांस डेंटल संस्थान की ओर से सोमवार को ऊदपुर में निःशुल्क दंत शिविर लगाया गया। इसमें 100 से अधिक दंत रोगों से पीड़ित ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने दांतों की जांच कराई। साथ ही निःशुल्क दवाईयां प्राप्त किया। दंत चिकित्सक डाक्टर मोहम्मद काशिफ खान और डाक्टर मोहम्मद शमशेर ने ग्रामीणों को दांतों की सही देखभाल, ब्रश अथवा मंजन करने का सही तरीका बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक किसी को भी दांतों की परेशानी हो सकती है। ओरल हाइजीन ठीक रखने के लिए रोज दो बार ब्रश करने के साथ आहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मुंह अथवा दांतों के किसी भी रोग को हल्के में न लें, बल्कि तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। इस दौरान दंत रोगियों को मुफ्त में दवाएं दी गई। इस मौके पर मोहम्मद असद ,मोहम्मद रुस्तम, महताब, अबुल वैद, कैफ,, निजाम, सफवान, राजेश, विष्णु, अकील, हरिश्चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *