नगर में उस्मानिया मुहल्ला फूलपुर देहात पठान पुरवा के सैंकड़ो उपभोक्ता भीषण गर्मी।में परीशान
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर भारी वर्षा जल जमाव और आकाशीय बिजली से प्रभावित हुई बिद्युत आपूर्ति से विद्युत अधिकारी लाइन मैन कर्मचारी हुए परीशान जहा विद्युत बाधित होने से विद्युत उपभोक्तावो की आधीरात में नीद खराब हो रही।तो वहीं रात बिरात तकनीकी खराबी को सही करने के लिए लाइन मैन परीशान है
रविवार के दिन फूलपुर तहसील क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने से खेत खलिहान जहां जल मग्न हो गए वहीं आकाशीय बिजली और जल जमाव से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई आकाशीय बिजली का प्रभाव नगर पंचायत फूलपुर।में उस्मानिया मुहल्ला पठान पुरवा फूलपुर देहात को विद्युत सप्लाई करने करने वाला 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिससे विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया कि गड़बड़ी सही करलें जिससे विद्युत आपूर्ति सचारु रूप से हो सके लेकिन सही नहीं हो सका जिससे इस भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को पानी के लिए अगल बगल मुहल्लों का सहारा लेना पड़ा ।और इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं ने सब्र के साथ ट्रांसफार्मर सही करने में बिद्युत कर्मियों का सहयोग करते रहे परन्तु सफल नही हो सके ।इस सम्बंध में अवर अभियंता विद्युत नगर देवेंद्र सिंह से बात करने पर बताया गया कि आकाशीय विजली से ट्रांसफार्मर प्रभावित हो गया था ।मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया पर सफलता नही मिली जिला मुख्यालय से दूसरा ट्रांसफार्मर।मंगाया गया है ।शाम तक लगा दिया जाएगा ।रात्रि में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग का आभारी हूं इस भीषण गर्मी में सहयोग की भावना के साथ लगे रहे और सब्र किया ।