दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़,आगामी लोक सभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत निजी वाहनों पर लाउडस्पीकर, हूटर व सायरन लगाने वालों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके क्रम में दिनांक- 18.03.2024 से निजी वाहनों पर लाउडस्पीकर, हूटर व सायरन लगाने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया जायेगा तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
उक्त चेकिंग अभियान के तहत कुल 52 टीमों का गठन किया गया है। उक्त चेकिंग अभियान 07 दिवस तक चलेगा।
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत निजी वाहनों पर लाउडस्पीकर, हूटर व सायरन लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, की जाएगी सभी नागरिकों से अपील है कि आचार संहिता का पालन करते हुए परेशानियों से बचें।