अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में मोटरसाइकिल और असलहे के साथ गिरफ्तार

दैनिक कांति 24 न्यूज़
आज़मगढ़

पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनदीय 02 असलहा तस्कर घायल सहित 03 गिरफ्तार; 02 अवैध असलहा, 04 खोखा कारतूस एवं 03 जिन्दा कारतसू तथा 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद; पूर्व में 04 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज कृष्ण कुमार गुप्ता व स्वाट टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने में शामिल 04 अभियुक्तों 1. बिजराज विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़, 2. मोती विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा निवासी मुहम्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़, 3. संजय उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र स्व0 उदयराज यादव निवासी कुड़ही थाना महराजगंज, 4. संजय कुमार पुत्र रामनाथ राम निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज आजमगढ़ को 11 देशी निर्मित/अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, व असलहा बनाने के उपकरण के साथ ग्राम इब्राहिमपुर में घाघरा नदी की अर्धनिर्मित पुलिया से गिरफ्तार किया गया था। मौके से 04 अभियुक्त 1. प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे पुत्र इंद्रजीत पांडे उम्र 35 वर्ष ग्राम खलीफतपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ 2. राजीव कुमार गौतम उर्फ राजू पुत्र पलटू राम ग्राम देवरा हरखपुरा थाना महाराजगंज आजमगढ़, 3. अभिषेक यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी ऐनवा थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर 4. कालू यादव पुत्र अज्ञात पता अज्ञात फरार हो गये थे। जिसके क्रम में-

पुलिस मुठभेड़ (थाना- महराजगंज)
फरार अभियुक्तों में से 02 अभियुक्तों को कल रात्रि समय 01.20 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान कोल मोदीपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक अपराधी प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे पुत्र इंद्रजीत पांडे उम्र 35 वर्ष ग्राम खलीफतपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ जो थाना कप्तानगंज का हिस्ट्रीशीटर नम्बर 10ए है और इस पर 30 मुकदमें गम्भीर धाराओं के दर्ज है।
दुसरा अभियुक्त राजीव कुमार गौतम उर्फ राजू पुत्र पलटू राम ग्राम देवरा हरखपुरा थाना महाराजगंज आजमगढ़ जो अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त प्रवीण कुमार पांडे उर्फ मन्नू पांडे के बाये व दाये घुटने के नीचे गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी महराजगंज भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। इसके कब्जे से 01 ऑटोमेटिक कार्बाइन व 02 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 पिस्टल, 02 जिन्दा .32 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेन्डर) बरामद किया गया है। बरामद कार्बाइन के सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि इसे कहां से मिली है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0- 39/24 धारा 34/307/411/420/120 बी भादवि व धारा 3/5/7/12/27 A. ACT पंजीकृत किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ (थाना- अहरौला)
उपरोक्त प्रकरण में एक अन्य *फरार अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी ऐनवा थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर को आज सुबह समय 07.10 बजे थाना अहरौला की पुलिस टीम द्वारा *ग्राम बरईपुर पथरामोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार* किया गया है। इसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी अहरौला भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया है। इसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अहरौला पर मु0अ0सं0- 39/24 धारा 307 भादवि व धारा 3/25/27 A. ACT पंजीकृत किया गया है।

इस पूरे प्रकरण में जनपद आजगमढ़ के साथ- साथ आस-पास के जनपद मऊ, अम्बेडकरनगर, गाजीपुर में अवैध शस्त्र की सप्लाई करना प्रकाश में आया है। पूरे गैंग की गिरफ्तारी एवं भारी बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रूपयें पुरस्कार दिया गया है।
इसके साथ-साथ एक विशेष विवेचना टीम का गठन किया गया जो इस पूरे गैंग से पूछताछ और कहां-कहां इनके द्वारा असलहा की सप्लाई की गयी थी और कौन-कौन इसमें शामिल है, इसके सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *