किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया ।


दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी कृषि की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक।
स्थानीय ब्लॉक फूलपुर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार गोदाम में मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी (कृषि) चन्द्रकेश यादव ने की। इस बैठक में प्राविधिक सहायक (एटीएम), किसान प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में किसानों को मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो और सावा की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया। चंद्रकेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा इन अनाजों के बीज निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं ताकि किसान इनका अधिकाधिक उपयोग कर सकें और अपने खेतों की उत्पादकता बढ़ा सकें।

सहायक विकास अधिकारी ने पीएम किसान योजना की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया, फार्मर रजिस्ट्री, रोग संचारी अभियान, पीएम किसान केवाईसी सहित कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इनकी निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर राजकीय बीज भंडार प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि मोटे अनाज के बीज निःशुल्क उपलब्ध हैं, जबकि मूंग, उर्द, अरहर और मक्का जैसे बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जो किसान राजकीय भंडार से मक्का बीज लेकर बुआई करते हैं, उन्हें 100% अनुदान वापसी मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि ऊसर जमीन की उर्वरता बढ़ाने के लिए बीज गोदाम पर जिप्सम खाद भी उपलब्ध है। किसानों से आग्रह किया गया कि वे सरकारी अनुसंधान से प्रमाणित बीज लेकर ही खेती करें ताकि उपज में वृद्धि हो सके।

इस बैठक में राम शबद (एडीओ कृषि रसायन), विजय यादव, मोहित यादव, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप पासवान, अमित कुमार, बिनोद कुमार, मो. अनवर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), संतोष सिंह, अरविंद, विकास सिंह चंदेल, रामचरन सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *