“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जनपद आजमगढ़ में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम को आत्मसात करते हुए योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स परिसर में योगाभ्यास कर जागरूकता का संदेश दिया गया।
योग कार्यक्रम के दौरान अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अर्धचक्रासन, वज्रासन, भुजंग आसन, शशांक आसन व शीतली प्राणायाम जैसे योगासनों का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित योगाभ्यास के लाभों से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया गया कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व कार्यक्षमता का विकास संभव है।”
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
🔹 जनपद के सभी थानों/चौकियों व पुलिस कार्यालयों पर भी योग शिविर/कार्यशालाएं आयोजित कर योगाभ्यास किया गया।
यह आयोजन पुलिस विभाग के भीतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक पहल रहा, जो सामाजिक स्तर पर भी सकारात्मक संदेश प्रेषित करता है।