शेखपुर पिपरी के चार युवाओं का यूपी पुलिस में चयन, गांव में सम्मान समारोह आयोजित

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़।
आज़मगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव के चार प्रतिभाशाली युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद सोमवार की रात गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से लादकर चारों नवचयनितों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा घोषित अंतिम चयन सूची में गांव के ज्वाला यादव, दीपक यादव (दोनों सगे भाई-बहन), विशाल यादव और सूर्यनाथ यादव का नाम शामिल हुआ है। चारों युवाओं को पुलिस सेवा में नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं और वे जल्द ही प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।

सम्मान समारोह की शुरुआत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिवंश यादव ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा, “इन चारों युवाओं ने परिश्रम और लगन से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया। ग्रामीणों ने चयनित अभ्यर्थियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख रूप से श्यामलाल यादव, पूर्व प्रधान मो. असलम, मुंशीलाल, अशोक यादव, अजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, सुरेंद्र यादव आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

बताते चलें कि इससे पहले भी शेखपुर पिपरी गांव के चार युवाओं का पुलिस विभाग में चयन हो चुका है। लगातार दूसरी बार चार और युवाओं के चयन से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *