नीट परीक्षा 2025 में फूलपुर के राजदीप ने लहराया परचम, 720 में 568 अंक कर जिले का नाम किया रोशन
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट, आज़मगढ़।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र स्थित फूलपुर देहात गांव के निवासी होनहार छात्र राजदीप पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने नीट परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 568 अंक प्राप्त किए हैं। इस सफलता के साथ उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे गांव, तहसील और जिले का नाम रोशन किया है।
राजदीप को ऑल इंडिया रैंक 5934 एवं कटेगरी रैंक 2378 प्राप्त हुई है। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन की खबर मिलते ही गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। परिजनों व शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
संघर्ष और समर्पण की मिसाल
राजदीप की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और एकाग्रता की बड़ी भूमिका रही। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि, “बेटे ने सफलता को लक्ष्य बनाकर हर प्रकार की सुख-सुविधा को दरकिनार कर दिया था। उसका केवल एक ही उद्देश्य था—नीट में सफल होकर डॉक्टर बनना।”
राजदीप की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से हुई। उनके बड़े भाई अनुराग लोहिया मेडिकल कॉलेज लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। एक बहन बीएचएमएस कर रही हैं और बड़ी बहन अनुराधा, उमानाथ मेडिकल कॉलेज जौनपुर में कार्यरत हैं। ऐसे में राजदीप का भी मेडिकल क्षेत्र में कदम रखना परिवार के लिए गर्व का विषय है।
पूरे परिवार में खुशी का माहौल
राजदीप के 90 वर्षीय दादा रुदल प्रसाद पोते की सफलता से अत्यंत गदगद हैं। उन्होंने राजदीप को ढेरों आशीर्वाद देते हुए कहा, “अब मैं निश्चिंत हूं, पोते ने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है।”
उनकी माता सुमन देवी ने नम आँखों से कहा, “एक मां के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि उसका बेटा डॉक्टर बन रहा है और समाज की सेवा करेगा।”
राजदीप के बड़े पापा डॉ. हनुमान प्रसाद ने भी मिठाई बांटकर परिवार और ग्रामीणों के साथ इस गौरवशाली क्षण को साझा किया।