नूरहसन ने 29वीं अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

नूर हसन ने जीती होंडा मोटरसाइकिल, 29वीं अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का शानदार आयोजन

, फूलपुर (आज़मगढ़):
मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर नव युवक क्रांति दल द्वारा आयोजित 29वीं अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में मऊ के नूर हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर होंडा मोटरसाइकिल का पहला पुरस्कार जीता। इस प्रतिष्ठित दौड़ में विभिन्न जिलों और प्रांतों से कुल 545 धावकों ने भाग लिया।

दौड़ का मार्ग और विभाजन:
प्रतियोगिता का शुभारंभ फूलपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. शशिकांत, आरएसएस जिला प्रचारक राज कुमार, राम आशीष और आरिफ ने फीता काटकर किया। दौड़ का मार्ग शंकर जी तिराहा, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा, कॉलेज रोड, मां भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार से होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक तय किया गया।

सभी धावकों को तीन समूहों में विभाजित किया गया, जिसमें से प्रत्येक समूह से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। फाइनल राउंड में 60 धावकों ने भाग लिया।

पुरस्कार वितरण:
फाइनल राउंड में नूर हसन (मऊ) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर होंडा मोटरसाइकिल जीती। द्वितीय स्थान पर विकास पटेल (मिर्जापुर) ने फ्रिज जीता, जबकि तृतीय स्थान पर बलराम सिंह (सोनीपत, हरियाणा) ने आटा चक्की मशीन हासिल की। चौथे स्थान पर वाशिंग मशीन और पांचवें स्थान पर 32 इंच का एलईडी टीवी दिया गया। इसके अलावा, सभी 60 प्रतिभागियों को साइकिल, सिलाई मशीन, जूसर मिक्सर आदि पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रतिभागियों और आयोजन की सराहना:
इस दौड़ प्रतियोगिता में हरियाणा, छत्तीसगढ़, अमेठी, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, जौनपुर, आज़मगढ़ और मऊ के धावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डॉ. राम आशीष, सुरेश मौर्य, शैलेन्द्र प्रजापति, अभय सिंह, अखिलेश, राजू, अनिल, रितेश, बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील और संतोष पुजारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता की प्रशासनिक व्यवस्था प्रभारी सच्चिदानंद की निगरानी में सुचारू रही। साथ ही, प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस लगातार दौड़ के दौरान उपलब्ध रही।

आयोजन ने कायम किया परंपरा का सिलसिला:
नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में आयोजित यह दौड़ प्रतियोगिता स्थानीय और बाहरी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने और खेल को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *