दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला ब्लाक अंतर्गत ओरिल गांव में बनाई गई पानी की टंकी अब शोपीस बनकर रह गई है। सरकार की “हर घर जल मिशन” योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च कर इस टंकी का निर्माण किया गया था, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। परंतु घटिया पाइप लाइन के कारण यह योजना गांव वालों के लिए निराशा का कारण बन गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, पानी सप्लाई के लिए जो पाइप बिछाए गए हैं, वे बेहद खराब गुणवत्ता के हैं। पानी का प्रेशर बढ़ते ही पाइप जगह-जगह से फट जाते हैं, जिससे लीकेज होने पर जलापूर्ति बाधित हो जाती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि ने अधिकारियों को कई बार इस संबंध में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि यह लापरवाही सीधे तौर पर जल निगम की जिम्मेदारी को उजागर करती है।
ग्राम प्रधान की प्रतिक्रिया
ओरिल ग्राम पंचायत के प्रधान राम अवतार यादव का कहना है कि इस टंकी का निर्माण जल निगम विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पाइप और अन्य सामान घटिया क्वालिटी के लगाए गए हैं, जिसके चलते कई पुरवों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। प्रधान ने भरोसा दिलाया कि जहां जलापूर्ति नहीं हो रही, वहां जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
जिम्मेदार कौन?
विकास खण्ड अधिकारी आलोक कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि टंकी और जलापूर्ति की देखरेख जल निगम विभाग के जिम्मे है। यदि जल की आपूर्ति नहीं हो रही है, तो इसके लिए जल निगम के अधिकारियों से बात की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
गांव के पूर्व प्रधान बिनोद यादव, संजय यादव, राधा यादव, जगदीश बिन्द, सियाराम गुप्ता, और अरबिंद सहित कई ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द टंकी को चालू किया जाए, ताकि उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि सरकार की इस योजना के तहत अब उनके घरों में शुद्ध पानी पहुंचेगा, लेकिन घटिया पाइप और अनदेखी के चलते यह सपना अधूरा ही रह गया है।