आज़मगढ़ पुलिस ने बरामद किए 102 खोए हुए मोबाइल,कुल 20 लाख रूपये कीमत

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए हुए 102 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। वर्ष 2024 में अब तक पुलिस ने कुल 920 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये है, उनके असली स्वामियों को वापस सुपुर्द कर दिए हैं।

इस उपलब्धि के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर चिराग जैन ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल फोन खो जाते हैं, वे सीआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अपनी टेक्निकल टीम की मदद से इन मोबाइल फोनों को ट्रैक कर स्वामियों को लौटाने का प्रयास कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर चिराग जैन ने बताया कि मोबाइल फोन की बढ़ती चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक कुल 920 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। पुलिस की इस मुहिम से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और अधिक बढ़ रहा है।

मोबाइल खोने पर क्या करें
चिराग जैन ने बताया कि यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाता है, तो उसे तुरंत सीआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इससे पुलिस को मोबाइल का पता लगाने में आसानी होती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मोबाइल के खोने पर घबराएं नहीं, बल्कि पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पुलिस की सहायता प्राप्त करें।

आजमगढ़ पुलिस के इस कदम से नागरिकों में संतोष का माहौल है। पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन वापस मिलने से कई परिवारों में खुशी लौट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *