दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए समय प्रबंधन और सही पाठ्य सामग्री का चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। प्रतिभागियों को संसाधनों की कमी के बारे में सोचना छोड़कर अपने लक्ष्य पर एकाग्र रहना चाहिए। उक्त बातें एसडीएम फूलपुर, श्री सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने अंबारी स्थित सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरी में आयोजित एक सेमिनार में व्यक्त कीं।
एसडीएम त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके समय में ठंड के मौसम में धान के पुआल पर बिस्तर लगाकर, लालटेन या दवाओं की शीशी में डिबरी जलाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए बताया कि संसाधनों के अभाव में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया।
सेमिनार के दौरान एसडीएम त्रिपाठी ने प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। उन्होंने बताया कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों के छात्रों के लिए समान अवसर हैं।
इस अवसर पर अशोक यादव, श्यामलाल यादव, डॉ. अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, समीक्षा अधिकारी अशोक यादव, अभिनव यादव, पंकज मिश्रा, जनमेजय यादव और रवि प्रकाश यादव ने भी अपने अनुभव प्रतियोगियों के साथ साझा किए। सेमिनार का संचालन आयोजक अनिल यादव ने किया।